धूमधाम से संपन्न हुआ प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन
वाराणसी। कबीरचौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। जिसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना गाई। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं बिखेरी। इस अद्भुत कार्यक्रम की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी स्कंध गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, नरसिंह बाबा सभापति नगर निगम, गोपाल जी गुप्ता, प्रधानाचार्या मधु सिंह, सारिका गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।