यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर, 8 जोनल, 12 सेक्टर व 128 स्टैटिक मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
वाराणसी। यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा की निगरानी के लिए 8 जोनल, 12 सेक्टर व 128 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट चक्रमण कर जायजा लेते रहेंगे। वहीं स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। साथ ही उड़ाका दल की टीमें भी लगातार भ्रमणशील रहेंगी। ताकि नकल पर रोक लगाई जा सके।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए 4485 कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं। वहीं परीक्षा में 98,886 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की सूची एक-दूसरे केंद्र पर बदलकर जारी की गई है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए उड़ाका दल के साथ ही विभिन्न स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
बताया कि सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। जिले में कुल 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 8 राजकीय, 65 अशासकीय विद्यालय और 55 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। हाईस्कूल में 52,157 और इंटर में 46,729 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।