चोरी के 20 मोबाइल, पायल, बिछिया समेत अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा

mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट की मिर्जामुराद थाने की पुलिस का गुडवर्क सामने आया है। पुलिस ने तीन मुकदमों में वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 20 कीपैड फ़ोन, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक मिक्सर, एक गैस सिलिंडर,  सात सौ दस रुपए नगदी व एक लोहे की रॉड बरामद किया है। 

mirjamurad

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि कई मुकदमों का वांछित क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है और कहीं भागने की फ़िराक में है। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया उक्त स्थल पर फ़ोर्स के साथ पहुंचे और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अजय राजभर (19 वर्ष) मिर्जामुराद क्षेत्र के कोषडा चक्रपानपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। 

mirjamurad

डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त आदतन अपराधी है। इसका एक साथी भी है। जिसके साथ मिलकर ये वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस जल्द ही उसके साथी को भी गिरफ्तार करेगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story