चोरी के 20 मोबाइल, पायल, बिछिया समेत अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा
वाराणसी। कमिश्नरेट की मिर्जामुराद थाने की पुलिस का गुडवर्क सामने आया है। पुलिस ने तीन मुकदमों में वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 20 कीपैड फ़ोन, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक मिक्सर, एक गैस सिलिंडर, सात सौ दस रुपए नगदी व एक लोहे की रॉड बरामद किया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि कई मुकदमों का वांछित क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है और कहीं भागने की फ़िराक में है। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया उक्त स्थल पर फ़ोर्स के साथ पहुंचे और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अजय राजभर (19 वर्ष) मिर्जामुराद क्षेत्र के कोषडा चक्रपानपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त आदतन अपराधी है। इसका एक साथी भी है। जिसके साथ मिलकर ये वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस जल्द ही उसके साथी को भी गिरफ्तार करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।