टेंट सिटी : नवंबर की ढाई करोड़ की बुकिंग रद्द, व्यापारी ने किया दूसरी जगह का रूख
वाराणसी। गंगा पार रेती पर प्रस्तावित टेंट सिटी को लेकर असमंजस बरकरार है। ऐसे में अब बुकिंग रद्द होने लगी है। वहीं बेटी की शादी के लिए टेंट सिटी बुक करने वाले व्यापारी ने दूसरे स्थान का रूख कर लिया है।
गंगा का जलस्तर कम होने के बाद टेंट सिटी बसाई जानी थी, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती की वजह से ऐसा नहीं हो सका। मामले की सुनवाई अब 30 नवंबर को होनी है। इससे पहले एडवांस बुकिंग निरस्त की जाने लगी है। इससे आयोजकों के माथे पर बल पड़ गया है। सोनभद्र के व्यापारी ने बेटी की शादी के लिए टेंट सिटी के 150 काटेज बुक किए थे। व्यापारी का कहना रहा कि शादी की तिथि तय है। जो स्थिति है उससे नहीं लग रहा कि टेंट सिटी समय से तैयार हो पाएगी।
व्यापारियों व टूर आपरेटरों की मानें तो लोगों ने टेंट सिटी की एडवांस बुकिंग कराई थी, लेकिन टेंट सिटी अभी तक न बसने की वजह से मायूसी के साथ बुकिंग निरस्त करा रहे हैं। वही होटलों में आयोजन कराने का फैसला ले रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।