दोस्तों संग तालाब में स्नान करने गया किशोर तालाब में डूबा, परिजनों में मचा कोहराम

दोस्तों संग तालाब में स्नान करने गया किशोर तालाब में डूबा, परिजनों में मचा कोहराम
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांगकला गांव में मंगलवार को तालाब में दोस्तों संग स्नान करने गए एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर अपने साथियों के साथ स्नान करने गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दोस्तों संग तालाब में स्नान करने गया किशोर तालाब में डूबा, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक किशोर की पहचान गांगकला निवासी किशन कन्नौजिया के रूप में हुई है। वह अपने छह दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गया था। थोड़ी देर बाद जब वह घर लौटने की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

तालाब किनारे रखे कपड़े और चप्पल देखकर उसके दोस्तों को अनहोनी का आभास हुआ। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ। दो घंटे के प्रयास के बाद किशोर को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
 

Share this story

News Hub