DNA टेस्ट के नाम पर किशोरी का कराया गर्भपात, दो गिरफ्तार, किशोरी से बोला था – बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ है...
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के डीएनए टेस्ट के बहाने ले जाकर चोलापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरधरपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, एक गांव की किशोरी से गांव के ही एक किशोर ने जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी के पेट मे बच्चा होने की जानकारी होने पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि डीएनए टेस्ट कराकर शादी कर दिया जाएगा। इसी बहाने आरोपी के पिता सुरेंद्र व चाचा राजू ने उसे चोलापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करा दिया।
इसके बाद किशोरी को बताया कि बच्चा मरा निकला है। किशोरी के परिजनों ने गांव में पंचायत किया, लेकिन उनकी एक न चली। मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि सुरेंद्र व राजू को गिरधरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। दोनों मुख्य अभियुक्त किशोर के पिता व चाचा हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।