मिर्जामुराद में घर से अचानक लापता हो गई किशोरी, युवक पर अपहरण का मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी चार दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसे रिश्तेदारी, पड़ोस और आसपास के इलाकों में काफी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद युवक पर मुकदमा दर्ज कराया। 

थक-हारकर किशोरी के पिता मिर्जामुराद थाने पहुंचे और रामप्रीत नामक युवक पर बहला-फुसलाकर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। परिजनों का कहना है कि किशोरी अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के गायब हो गई, जिससे संदेह गहराता जा रहा है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रामप्रीत के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की जल्द बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के टीम लगा दी गई है।

Share this story