दिमाग में बुखार चढ़ने से किशोरी की मौत, पुलिस को फांसी लगाने की मिली सूचना, जांच के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
May 19, 2024, 22:26 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की बीमारी से रविवार को मौत हो गई। उसके पड़ोस में रहने वाला कोई व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम को किशोरी को फांसी लगाने की सूचना दे दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस किशोरी के घर पहुंची, लेकिन परिजन उसका दाह संस्कार करने के लिए लेकर हरिश्चंद्र घाट पहुंच गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच करने के बाद ही शव का दाह संस्कार करने दिया।
बताया जा रहा है कि किशोरी को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। दिमाग पर बुखार चढ़ने के कारण उसकी मौत हो गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।