बारिश से टीन शेडर घर गिरा, हजारों का सामान मलबे में दबकर नष्ट, बाल-बाल बची बच्ची

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगापट्टी के राजस्व गांव पेंडुका में राजबली यादव का टीन शेडर बुधवार की सुबह बारिश में तेज आवाज़ के साथ गिर गया। इस दौरान टीन सेडर घर में सोई राजबली की लड़की दबने से बाल बाल बच गई। 

varanasi

दीवार बाहर गिरने से सामग्री तो नष्ट हुआ ही, साथ ही पूरा टीन शेडर टूटकर खराब हो गया। टीन शेडर गिरने से उसमें दबी लड़की की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने मलबे से सकुशल बाहर निकाल दिया। घर गिरने से उसमें रखा हजारों रूपये का सामग्री मलबे में दबकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने गरीब परिवार के गुजर बसर के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story