पिंडरा में बनेगा टेक्नालाजी सेंटर, कक्षा आठ से बीटेक तक के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा में 200 करोड़ की लागत से टेक्नालाजी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 20 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यहां कक्षा आठ से लेकर बीटेक तक के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा। लघु उद्योग भारती ने इसको लेकर पहल की है। 

संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के अनुसार टेक्नालाजी सेंटर के लिए 20 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसके लिए 2016 में ही 200 करोड़ रुपये बजट आवंटित हो चुका है। इसके लिए रामनगर, शाहंशाहपुर, चांदपुर, राजातालाब और रोहनियां में जमीन देखी गई थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी थी। अब पिंडरा में 20 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। 

उन्होंने बताया कि शासन ने जमीन अधिग्रहण पर मुहर लगा दी है। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की कबीरचौरा स्थित कार्यालय में हुई मीटिंग में जमीन मिलने पर खुशी जताई गई। टेक्नालाजी सेंटर में ट्रक से लेकर ट्रेन तक की डिजाइन बनाई जाएगी। यहां पूर्वांचल के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story