प्रशिक्षण लेने दिल्ली जाएगी टीम, काशी विद्यापीठ में प्रवेश को 25 दिन और इंतजार 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी विद्यापीठ और इससे जुड़े संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया 20-25 दिन बाद शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के पास तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों की कमी है। तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक टीम को दिल्ली भेजा जाएगा। टीम के वहां से लौटने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। 

 विश्वविद्यालय की टीम दिल्ली जाकर पोर्टल के जरिये एडमिशन प्रक्रिया को संपादित करने के लिए प्रशिक्षण लेगी। दिल्ली से लौटकर आई टीम यहां अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी। उसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। काशी विद्यापीठ कैंपस में स्नातक की लगभग पांच हजार सीटें हैं। इसके लिए एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाती है, लेकिन मई का माह बीतने को है, लेकिन अभी तक एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। 

दरअसल, केंद्र सरकार से निर्धारित समर्थ पोर्टल के जरिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के पास तकनीकी रूप से दक्ष मैन पावर नहीं है। शासन का आदेश है कि एडमिशन का काम मैन पावर से ही कराना है, किसी एजेंसी से नहीं। इससे पेच फंसा हुआ है। कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय की एक टीम दिल्ली जाएगी और वहां से प्रशिक्षण लेकर वापस आएगी। वही टीम यहां कर्मचारियों को पोर्टल के बारे में प्रशिक्षित करेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story