सारनाथ में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर: भारत, इटली और फ्रांस के शिक्षकों ने साझा किए अनुभव

sarnath01
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भगवान गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में एलिस प्रोजेक्ट यूनिवर्सल एजुकेशन द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में इटली, फ्रांस और भारत के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में भारतीय शिक्षा प्रणाली, उसकी चुनौतियों और पारंपरिक ज्ञान पर गहन चर्चा की गई। विदेशी शिक्षकों ने अपने देशों की शिक्षा पद्धतियों और वहां की चुनौतियों के बारे में जानकारी साझा की, जबकि भारतीय शिक्षा प्रणाली की तुलना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई।

sarnath01

शिविर के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य प्रशिक्षक और एलिस प्रोजेक्ट के संस्थापक, वैलेन्तीनो जियाकोमिन ने समापन सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में कई नई चुनौतियां उभर रही हैं, जिनका समाधान भारतीय पारंपरिक ज्ञान और अद्वैतवादी दर्शन में निहित है। उन्होंने कहा कि भारत और इसके पारंपरिक शिक्षण संस्थान इन चुनौतियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। 

sarnath01

इससे पहले, संस्कृत विश्वविद्यालय में भी इसी विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें इस शिक्षा पद्धति को व्यापक रूप से विद्यार्थियों तक पहुंचाने के प्रयासों पर चर्चा की गई थी।

शिविर के दौरान, तारा मंदिर के प्रबंधक टासी ढंढुप भुटिया और अन्य विदेशी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अवनीश मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरुण शुक्ला, सुधाकर प्रसाद, सुनील पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story