बाबा लाट भैरव का आज होगा तांत्रिक पूजन, त्रिगुणात्मक शृंगार के साक्षी बनेंगे तंत्र साधक
वाराणसी। पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर गुरुवार को बाबा लाट भैरव का तांत्रिक विधि से विशेष पूजन आयोजित होगा। परंपरा के अनुरूप बाबा का सात्त्विक, राजसिक और तामसिक इन तीनों रूपों में त्रिगुणात्मक शृंगार किया जाएगा और प्रकांड तंत्र साधकों द्वारा विशेष तंत्र साधना संपन्न की जाएगी।
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष व पार्षद रोहित जायसवाल ने बताया कि बटुक भैरव मंदिर के महंत राकेश पुरी, भास्कर पुरी सहित कई अनुभवी तंत्र साधक इस तांत्रिक अनुष्ठान का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि परंपरा के अनुसार मध्यरात्रि में पाक्षिक अष्टमी का विशेष पूजन किया जाएगा, जिसके उपरांत शयन आरती संपन्न होगी।
समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बाबा के महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि बाबा लाट भैरव के त्रिगुणात्मक स्वरूप के दर्शन अत्यंत शुभ माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस रूप के दर्शन और पूजा से भूत-प्रेतादि बाधाओं से मुक्ति मिलती है और साधक को आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है।
विशेष पूजन और शृंगार की यह तांत्रिक परंपरा काशी की विरासत का महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसमें हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक शामिल होकर बाबा भैरव की कृपा प्राप्त करते हैं।

