बाबा लाट भैरव दरबार में तंत्र साधकों ने नवाया शीश, पौष कालाष्टमी पर अद्भुत तांत्रिक अनुष्ठान

WhatsApp Channel Join Now
त्रिगुणात्मक श्रृंगार के साथ सतो-रजो-तमो विधियों से पूजन-अर्चन

वाराणसी। कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री लाट भैरव मंदिर में गुरुवार को पौष कालाष्टमी के अवसर पर विशेष तांत्रिक अनुष्ठान एवं त्रिगुणात्मक श्रृंगार का आयोजन किया गया। काशी के न्यायाधीश माने जाने वाले बाबा लाट भैरव के दरबार में देशभर से आए प्रकांड तंत्र साधकों ने शीश नवाकर सतमर्यादा से युक्त साधना संपन्न की। सात्विक, राजसिक और तामसिक—तीनों विधियों द्वारा पूजन-अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की गई।

भूतसंघनायकम के द्वार पर पंचमकार पूजन
भूत, प्रेत, पिशाचादि के नायक माने जाने वाले और स्वयं भूतभावन भगवान शिव के प्रतिरूप बाबा कपाल भैरव के समक्ष पंचमकार पूजन विधिवत आयोजित किया गया। तांत्रिक परंपराओं के अनुरूप गुरुवार शाम से यज्ञ वेदी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियों का क्रम प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक चलता रहा। मंदिर प्रांगण भक्तों की जुटान और जयघोषों से देर रात तक गुलजार रहा।

बाबा लाट भैरव का दिव्य श्रृंगार और मुखौटे का अभिषेक
अनुष्ठान के दौरान बाबा के भव्य मुखौटे का स्नान, अभिषेक तथा वस्त्र-श्रृंगार किया गया। रजत मुंडमाला, काला गण्डा, नवीन वस्त्र तथा गेंदा, गुलाब सहित विभिन्न पुष्पमालाओं से बाबा को अलंकृत किया गया। गर्भगृह में अष्ट भैरव, माता काली और प्रथम पूज्य देव गणेश की प्रतिमाओं का भी विशेष श्रृंगार किया गया, जिसने मंदिर परिसर की दिव्यता को और प्रखर बना दिया।

तांत्रिक साधना ने बढ़ाई गरिमा, बटुक भैरव महंत ने की साधना
परंपरागत रूप से बटुक भैरव के महंत राकेश पुरी ने बाबा के समक्ष तंत्रोक्त पूजन-विधान किया और विश्व शांति की कामना की। काशी के प्रसिद्ध तंत्र साधकों की उपस्थिति ने अनुष्ठान की आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक ऊंचा किया। साधकों के मंत्रोच्चार, ध्यान और साधना से पूरा वातावरण तांत्रिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

चूड़ा-मटर और गाजर हलवा का भोग, हजार दीपों से मध्यरात्रि की आरती
अनुष्ठान में बाबा को मौसमी व्यंजनों—चूड़ा-मटर और गाजर के हलवे—का भोग लगाया गया। भोग के उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। मध्यरात्रि में हजारों दीपों की लौ से भव्य आरती संपन्न हुई, जिसने मंदिर परिसर को स्वर्गिक प्रकाश से आलोकित कर दिया। भक्तों की जय-जयकार से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो उठा।

अनुष्ठान में सम्मिलित रहे पदाधिकारी एवं श्रद्धालु
अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैदराबाद के ध्रुपद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंध समिति द्वारा किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल (पार्षद), उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, मंत्री मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि सहित नंदलाल प्रजापति, बच्चेलाल, आशीष कुशवाहा, निक्की जायसवाल, हिमांशु, सुशील, धीरज आदि मौजूद रहे।

Share this story