तमिलनाडु में हत्या कर भाग आया वाराणसी, कैंट स्टेशन से गिरफ्तार हुआ आरोपित

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। तमिलनाडु में जमीन विवाद में पट्टीदार की हत्या कर भागा आरोपित कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। उसे तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया गया। तमिलनाडु पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर पेश करने के बाद अपने साथ ले गई। 

तमिलनाडु के विल्लुपुरम, मरियम्मन निवासी आरोपित इलवरसन ने जमीन विवाद में पट्टीदार की उत्सरा घोंपकर हत्या कर दी थी। उसके बाद वह यूपी की ओर भागा। गुरुवार की भोर में प्रयागराज होते हुए वाराणसी पहुंचा। तमिलनाडु पुलिस ने वाराणसी पुलिस से संपर्क किया। कैंट एसओ राजू सिंह के नेतृत्व में एक सर्च टीम गठित की गई। पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाकर कैंट रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में मौजूद आरोपित को पकड़ लिया। 

आरोपित ने बताया कि वह पहले भी काशी आ चुका है। इसलिए सोचा कि आराम से घाटों पर रहेगा और कहीं भंडारे में जाकर खाना खा लेगा। वह तमिलनाडु से बस और ट्रेन से भागकर वाराणसी पहुंचा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story