काशी विद्यापीठ के दो विभागों के छात्रों को 26 व 30 जुलाई को बांटे जाएंगे टैबलेट, इन डाक्यूमेंट्स का होना ज़रूरी
वाराणसी। अर्थशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को 26 जुलाई को टैबलेट वितरित किया जायेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि छात्रों को टैबलेट का वितरण अर्थशास्त्र विभाग में सुबह 9 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टैबलेट के लिए विद्यार्थीयों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र/प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा
वहीं दर्शनशास्त्र विभाग में एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं को 30 जुलाई को टैबलेट वितरित किया जायेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि छात्रों टैबलेट का वितरण विभाग में दोपहर 1 बजे से किया जायेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।