बसंत कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट, दुरूपयोग से बचने की सलाह

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वसंत कन्या महाविद्यालय के सभागार में ’स्वामी विवेकानंद यूथ इम्पावरमेंट स्किम’ के तहत विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव व छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा के सौजन्य से एमए द्वितीय वर्ष की हिंदी, गृह विज्ञान एवं प्राचीन इतिहास की लगभग 80 छात्राओं को उनके तकनीकी शैक्षणिक विकास हेतु टैबलेट प्रदान किया गया।

tablet

विधायक ने छात्राओं को टैबलेट की महत्ता बताई और उसके दुरुपयोग से बचने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के युवा को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए निशुल्क टैबलेट प्रदान कर रहे हैं। हमें उनकी भावना का सम्मान करना चाहिए। टैबलेट दोधारी तलवार की तरह है। इसके यदि कई लाभ हैं, तो कुछ नुकसान भी है। इंटरनेट की दुनिया अनंत है।

tablet

जहां टैबलेट का प्रयोग स्वयं का ज्ञानवर्धन करने, अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करने आदि के लिए किया जा सकता है, वहीं इसे मनोरंजन के लिए प्रयोग कर अपना समय बर्बाद भी किया जा सकता है। बेहतर होगा कि अपने भविष्य की बेहतरी के लिए इसका प्रयोग किया जाय। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र सलाहकार समिति की प्रभारी प्रो. पूनम पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत, कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग से डॉ. सपना भूषण, प्राचीन इतिहास विभाग से डॉ. आरती कुमारी रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी एवं ऑफिस कर्मचारियों में चंद्रकांता, विशाल, रतन, साक्षी गुप्ता आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Share this story