हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकालेंगे भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का केंद्र रहेंगी झाकियां 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन, हिंदू युवा वाहिनी की ओर से हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें शहर के विभिन्न मठो से महंत, डमरुदल, व्यापारी बन्धु,  नारी शक्ति भाग लेगी। शोभायात्रा में झांकियां भी निकलेंगी। इसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग मंडल प्रभारी अंबरीष सिंह भोला की अध्यक्षता में हुई। 

नले

अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर संगठन की ओर से भव्य और दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मैदागिन से शुरू होकर बुलानाला, चौक, विश्वनाथ धाम, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया चितरंजन पार्क पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा में तरह-तरह की झांकियां शामिल होंगी। इनमें कुछ विशेष झांकियां भी हैं। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने के बाद यह पहली शोभायात्रा है। ऐसे में लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है। मीटिंग में मनीष मिश्रा, सुनील, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह सनी, सौरभ सिंह, नीतिश सिंह, रुद्रा पांडे, गप्पू सिंह के साथ ही कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story