बीएचयू और बरेका स्वीमिंग पूल में शुरू होगा तैराकी प्रशिक्षण, 1 अप्रैल से मिलेगा फार्म
वाराणसी। बीएचयू और बरेका स्वीमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्वीमिंग पूल के काउंटर से प्रवेश फार्म का वितरण 1 अप्रैल से किया जाएगा। बीएचयू में महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण फीस में बीएचयू विद्यार्थियों को रियायत दी जाएगी। वहीं बाहरियों को अधिक शुल्क देना होगा। फार्म के लिए 50 रुपये और पहचान पत्र के लिए 50 रुपये देने होंगे। बीएचयू में प्रति माह छात्रों को 1200 रुपये और बाहरियों को 1600 रुपये देने होंगे। वहीं बरेका में बरेका कर्मी को 160 रुपये प्रति माह, सरकारी कर्मचारी को 1180 रुपये और बाहरी व्यक्ति को 2140 रुपये देने होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।