सिंधिया घाट पर स्वच्छ तीर्थ अभियान, वेदपाठी बटुकों ने की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सिंधिया घाट पर स्वच्छ तीर्थ अभियान का आगाज हुआ। नमामि गंगे के साथ ही वेदपाठी बटुकों ने घाट पर साफ-सफाई की। इसके जरिये गंगा की निर्मलता का संदेश दिया। 

vns

इस दौरान नमामि गंगे सदस्यों व बटुकों ने घाट पर फैला कचरा उठाकर डस्टबीन में डाला। इसके जरिये ''हमारी काशी,स्वच्छ काशी'' का संदेश दिया। राष्ट्रध्वज के साथ संकल्प लेकर वेदपाठी बटुकों ने स्वच्छता का शंखनाद किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य हर गांव-नगर, धार्मिक, पर्यटन व तीर्थ स्थल, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रहे । स्वच्छ तीर्थ अभियान से जनमानस सहित विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। 

vns

उन्होंने कहा कि हर देव मंदिर, चिकित्सालय, विद्यालय, सड़क, गली, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई हो। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जन जागरुकता को बढ़ाया जा रहा है। आयोजन में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला महर्षि योगी विद्याश्रम के बटुक सत्यम पांडेय, अनंत तिवारी, भोला चौबे, मोहित चौबे, शिवम तिवारी, आशुतोष पांडेय एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु पर्यटक शामिल हुए।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story