8 हाई मास्क लाइट से रोशन होगा सुसवाही वार्ड, एमएलसी ने किया उद्घाटन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा गली व चौराहों को प्रकाशमय बनाने के प्रयास हेतु ऐसे चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने से बाजार परिसर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी। विशेषतौर पर चोरी जैसी घटनायें भी न के बराबर होंगी ।
वहीं सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुडडू पटेल ने बताया कि जिले के विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 8 हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है। हम सभी को बहुत ही खुशी है कि ऐसे भिन्न-भिन्न आवश्यक जगहों पर हाइ मास्क लाइट लग जाने से जनमानस को आने जाने में बहुत ही सुगमता हो रही है । पार्षद ने ऐसे सराहनीय कार्य हेतु पीएम व सीएम का भी अभिवादन किया ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल, कर्दमेश्वर मण्डल जितेंद्र केशरी, शुलटंकेश्वर मण्डल मिलन, कन्हैयालाल सिंह, अभय विश्वकर्मा, विश्वनाथ, गौतमनगर समिति, बाँकेलाल, बबलू पटेल, संजय शर्मा, बबलू,सोनू, ऋषि, एमलाल, अशोक, आईटी सेल धर्मेंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।