नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत का मामला, संचालक समेत तीन गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ स्थित बुद्धा विहार कॉलोनी में संचालित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे मारपीट के बाद मौत की आशंका और गहरी हो गई है। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है।

शिवपुर निवासी आदित्य गोस्वामी को परिजनों द्वारा नशा मुक्ति के लिए उक्त केंद्र में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि केंद्र में रहने के दौरान आदित्य के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और उसे प्रताड़ित किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आदित्य के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिलने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में चोटों को मृत्यु का संभावित कारण बताया गया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र के संचालक युवराज सिंह, कर्मचारी जितेंद्र गुप्ता और कुमार सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने आदित्य को नशे की तलब लगती थी तो वह उग्र हो जाता था। उसे संभालना मुश्किल होता था। उसे नियंत्रित करने के लिए मारपीट की गई थी। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this story