समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, अयोध्या धाम होकर जाएगी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एलटीटी-वाराणसी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू हो गया। यह ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए गंतव्य को जाएगी। इससे आम यात्रियों के साथ ही श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी। 

04228 वाराणसी-एलटीटी स्पेशल ट्रेन रात 10.20 बजे प्रत्येक शनिवार को कैंट स्टेशन से खुलेगी और सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। 04227 एलटीटी-वाराणसी स्पेशल प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1 बजे एलटीटी स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन रात 11.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 

ट्रेन का संचालन 27 मई तक किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 04044/04445 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है। रेलवे यात्री सुविधाओं को विकसित करने पर फोकस कर रहा है।

Share this story