कम्पोजिट व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप, बच्चों की प्रतिभा निखरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे समर कैंप का मंगलवार को उत्साहपूर्वक समापन किया गया। यह समर कैंप 21 मई से विकास खंड के सभी 46 विद्यालयों में एक साथ प्रारंभ हुआ था।

खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने जानकारी दी कि समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों को पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद, चित्रकला, नाटक, योग, रचनात्मक लेखन और आत्म-अभिव्यक्ति जैसे गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक रूप से जोड़ना और उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना था।

समापन अवसर पर रसूलगढ़ स्थित संविलियन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद हनुमान प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग वितरित करते हुए कहा कि देश का भविष्य इन बच्चों के कंधों पर है और शिक्षकों का दायित्व है कि वे उनकी प्रतिभा को निखारें। उन्होंने समर कैंप में बच्चों द्वारा सीखी गई बातों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका मनकेशरी देवी ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर अनुदेशक प्रियंका जायसवाल, अर्चना सिंह, विकास मौर्य, विनोद मिश्र, विनय कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना प्रसाद ने किया। समर कैंप का यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सफल प्रयास माना जा रहा है।

Share this story