सुमेधा पाठक ने खेलो इंडिया पैरागेम्स में जीता सिल्वर मेडल, विश्वपटल पर बढ़ाया काशी का मान

sumedha pathak
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ‘खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के भी जाते पांव उखड़। मानव जब जोर लगाता है, पत्थर भी पानी बन जाता है।’ रामधारी सिंह दिनकर की इस कविता को चरितार्थ किया है, वाराणसी की रहने वाली सुमेधा पाठक ने। सुमेधा पाठक ने दिल्ली में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में निशानेबाजी में सिल्वर मेडल पाकर देश में अपना और काशी का नाम ऊंचा किया है। 

sumedha pathak

वाराणसी के दुर्गाकुंड की रहने वाली सुमेधा ने खेलो इंडिया पैरागेम्स में 7वां रैंक पाया है। इसके बाद उनके परिजनों का ठिकाना नहीं है। सुमेधा काशी की बेहतरीन शूटर्स में से एक हैं। उन्होंने कई बार विश्वपटल पर काशी का नाम रोशन किया है। वह कई बार इंडियन टीम को प्रेजेंट करते हुए कई वर्ल्डकप और वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। 

sumedha pathak

सुमेधा के पिता बृजेश चंद्र पाठक ने बताया कि उनकी बेटी ने पैरा एशियन गेम्स में भी प्रतिभाग किया है। इसमें इन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल पाया है। बता दें कि यह आयोजन 12 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक चलने वाला है। 

sumedha pathak

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story