बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी ने हरहुआ कार्यालय पर CM के नाम दिया मांग पत्र
वाराणसी। किसान सभा विधेयक 2022 का विरोध करते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपखंड अधिकारी हरहुआ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पवन यादव के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया गया।
प्रदर्शन में किसान सभा के अध्यक्ष राम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, राज्य बिजली बोर्ड को बहाल किया जाए, कर्मचारियों की स्थाई भर्ती किया जाए और उनका दमन बंद किया जाए, संविदा एवं ठेका कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए, किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाना बंद किया जाए, फ्लैट रेट की सस्ती बिजली जारी किया जाए, प्रीपेड और स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाए, किसानों एवं अन्य कुटीर धन्धों और गरीबों को मुक्त बिजली दिया जाए।
प्रदर्शन में राम सिंह के अलावा लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, विजय भगत पटेल, राजेश कुमार सिंह, अखिलेश पटेल, वंशराज पटेल, संतोष पटेल, शिव शंकर लाल, नंदलाल, कृष्णकांत मणि, घनश्याम सिंह, रामचरित्र शर्मा, बंशू पटेल, उदय नारायण, सियाराम आदि उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।