वाराणसी :  किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, 17 गोल्ड मेडल जीते

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कालेज में रविवार को किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 गोल्ड मेडल हासिल किए। इसमें महिला वर्ग में सात और पुरुष वर्ग में 10 मेडल गए। 

vns

निर्णायक मंडल की ओर से महादेव पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों को किक बॉक्सिंग  प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया। वही दूसरे स्थान पर रहे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, महादेव महाविद्यालय, सीएट महाविद्यालय, अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज, पूर्णयोदय महिला महाविद्यालय सहितएक दर्जन से अधिक महाविद्यायों की टीमों ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डा. राधेश्याम राय, सुबोध सिंह, अजय कुमार वर्मा, संतोष कुमार राय, अब्दुल सलाम,  सचिव व अंतर्राष्ट्रीय कोच दिलीप कुमार सिंह, खेल सचिव भीमशंकर मिश्र, धर्मेंद्र प्रताप, डा. मोहन सिंह, मारूतिनंदन मिश्र, अवनीश सिंह, विनोद सिंह, डा. राजेश कुमार, डा. विजय कुमार, विकास सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story