मतदाता जागरूकता रैली निकालकर छात्रों ने मतदान के प्रति किया जागरूक, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

voting apeeal
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह एवं कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार की देखरेख में सुईचक न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय गंगापुर तथा गंगापुर इंटरमीडिएट के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

voting apeeal

रैली में छात्रों ने मतदान संबंधी नारे लगाए एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। मतदाता जागरूकता रैली गंगापुर इंटर कॉलेज से शुरू होकर नगर पंचायत गंगापुर का भ्रमण करते हुए गोला बाजार में आकर प्रधानाध्यापिका मनोज कुमारी ठाकुर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक को छात्रों द्वारा प्रस्तुत करते हुए रैली का समापन हुआ। 

इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो, अभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं तथा 1 जून को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें। रैली में सुरेश सिंह संकुल प्रभारी, अरविंद सिंह, संतोष सेठ, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, घनश्याम, नीरज दुबे, प्रीति श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय, अर्चना पाठक, वीरेंद्र कुमार, मंजुला सिंह, कनकलता शर्मा, प्रदीप कुमार, गिरजा शंकर, अभिषेक राय, जितेंद्र कुमार सहित अध्यापक व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story