BHU में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु दसवें दिन भी धरना जारी, छात्रों ने विश्वनाथ मंदिर के आसपास किया भिक्षाटन
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु चल रहें धरना का आज दसवां दिन हैं। धरनारत छात्र छात्रा आंदोलन के साथ-साथ अपना शोध कार्य भी कर रहे हैं। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन के कान पर जूं रेंग नहीं रहा है।
अतः क्षुब्ध होकर शोधार्थियों ने परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के आसपास भिक्षाटन किया। भिक्षाटन में कुल 271 रूपए प्राप्त हुआ। भिक्षाटन के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी से मिलकर पैसे को सौंपने की कोशिश की। छात्रों का मत था कि जिस प्रकार मालवीय जी ने भिक्षाटन करके भव्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया। उसी प्रकार हम सब भी भिक्षाटन का पैसा विश्वविद्यालय को जमा करके फेलोशिप बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि फंड की कमी होने के वजह से हम Non-Net फेलोशिप बढ़ाने में असमर्थ है । इसलिए आज शोध छात्र द्वारा मालवीय जी के पदचिन्हों पे चलते हुवे भिक्षाटन के माध्यम से Non -Net Fellowship के लिए धनराशि एकत्रित किया गया। यह फंड यूनिवर्सिटी प्रशासन को सहयोग के तौर पे भेंट किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।