केआईटी में ऑटोनॉमस विवाद पर तीसरे दिन भी छात्र आंदोलित, प्रशासन से वार्ता के बाद मिले आश्वासन

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में ऑटोनॉमस कॉलेज के नाम पर फीस, परीक्षा व्यवस्था और हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बीटेक, बीबीए, बीसीए और एमबीए प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्र कॉलेज परिसर के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों का आरोप है कि दाखिले के समय संस्थान प्रबंधन ने कॉलेज को ऑटोनॉमस बताते हुए अन्य कॉलेजों की तुलना में अधिक फीस ली, लेकिन अब परीक्षा नजदीक आने पर बताया जा रहा है कि परीक्षाएं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के तहत होंगी और परीक्षा केंद्र भी कॉलेज के बाहर बनाया जाएगा। छात्रों का कहना है कि यदि कॉलेज वास्तव में ऑटोनॉमस है, तो परीक्षाएं संस्थान परिसर में ही होनी चाहिए।

 मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में ऑटोनॉमस कॉलेज के नाम पर फीस, परीक्षा व्यवस्था और हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बीटेक, बीबीए, बीसीए और एमबीए प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्र कॉलेज परिसर के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने यह भी कहा कि अभी तक कई विषयों का कोर्स और प्रैक्टिकल पूरी तरह पूरा नहीं कराया गया है। इसके अलावा छोटी-छोटी बातों पर जुर्माना लगाया जाता है और देर से आने पर भी फाइन वसूला जाता है। हॉस्टल व्यवस्था को लेकर भी छात्रों में नाराजगी है। उनका कहना है कि एडमिशन के समय उन्हें कैंपस के अंदर हॉस्टल दिखाया गया था, लेकिन बाद में लगभग एक किलोमीटर दूर हॉस्टल दे दिया गया, जिससे रोजाना पैदल आना-जाना करना पड़ता है। कुछ छात्राओं ने मेस बंद किए जाने की शिकायत भी की।

छात्रों का धरना शनिवार से लगातार जारी है। हालात को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने सोमवार को सभी कक्षाएं रद्द कर 18 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी, हालांकि छात्रों का आरोप है कि छुट्टी से संबंधित कोई लिखित आदेश नहीं दिखाया गया और यह कदम उनकी आवाज दबाने के लिए उठाया गया।प्रदर्शन की सूचना पर एडीसीपी वैभव भांगर मौके पर पहुंचे और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ परिसर हाल में घंटों बातचीत की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी और पुलिस बल भी तैनात रहा।

 मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में ऑटोनॉमस कॉलेज के नाम पर फीस, परीक्षा व्यवस्था और हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बीटेक, बीबीए, बीसीए और एमबीए प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्र कॉलेज परिसर के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लंबी वार्ता के बाद प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जो छात्र संस्थान छोड़ना चाहते हैं, उन्हें पूरी फीस वापस की जाएगी। वहीं जो छात्र पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उनके लिए तकनीकी कमियां दूर होते ही ऑटोनॉमस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग पर जांच के लिए समिति गठित करने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया। साथ ही हॉस्टल और मेस से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों और छात्रों की संयुक्त समिति बनाई जाएगी।

हालांकि इन आश्वासनों के बाद भी छात्र दो गुटों में बंटे नजर आए। कुछ छात्र फीस वापस लेकर कॉलेज छोड़ने की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ छात्रों का कहना है कि समय बर्बाद न हो, इसके लिए वे संस्थान में रहकर पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

Share this story