बीएचयू में छात्रों ने किया प्रदर्शन, अस्पताल से बाउंसरों को हटाने की मांग की
वाराणसी। अस्पताल से बाउंसरों को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर से बाउंसरों को हटाने की मांग प्रमुखता से उठाई। इस दौरान छात्रों ने कार्यवाहक कुलपति एवं रेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपनी शिकायतों और मांगों को विस्तार से रखा। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे।

छात्रों का आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर में प्रशासनिक गुंडागर्दी और अमर्यादित आचरण खुलेआम हो रहा है। उनका कहना है कि 26 मई को कैंटीन संचालक और कर्मचारियों ने सर्जरी विभाग के प्रोफेसर शशि प्रकाश मिश्रा के साथ अपशब्द कहे और मारपीट की धमकी दी। इसके बाद प्रोफेसर मिश्रा पर उल्टा दोषारोपण शुरू कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि बाउंसरों ने भी प्रोफेसर मिश्रा के साथ बदतमीजी की।

छात्रों ने आरोप लगाया कि तानाशाही रवैये से ट्रॉमा सेंटर को चलाया जा रहा है। कैंटीन संचालकों, दवा दुकानदारों व प्राइवेट बाउंसरों का खुलकर पक्ष लिया जा रहा है। इससे मरीजों, चिकित्सकों और छात्रों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। यही हाल सर सुंदरलाल चिकित्सालय का भी है। छात्रों ने दोनों अस्पतालों के प्रभारियों और अस्पतालों से बाउंसरों को हटाने की मांग की।

