BHU में छात्रों का धरना 9वें दिन भी रहा जारी, जल्द आ सकता है कमेटी का फैसला 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएचडी प्रवेश में हो रही अकारण देरी व नेट दिसंबर 2023 में उत्तीर्ण छात्रों को मौका न देने से नाराज छात्रों का धरना 9वें दिन गुरुवार को भी परीक्षा नियंता कार्यालय के बाहर जारी रहा। छात्र पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगा। छात्रों के आरोपों की जांच के लिए कमेटी की मीटिंग में जल्द फैसला होने की उम्मीद है। 
 

 
छात्रों का कहना रहा कि पीएचडी प्रवेश में अकारण देरी की जा रही है। वहीं नेट दिसंबर 2023 में उत्तीर्ण छात्रों को परीक्षा नियंता की ओर से न पिछली बार मौका दिया गया और न ही आगे दी जाने की बात कहीं गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन मनमाने ढंग से छात्रों को बरगला रहा है। वहीं कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। कई छात्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कारवाई भी की जा रही है। इससे छात्रों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे छात्र डरने वाले नहीं हैं। 

आरोप लगाया कि परिसर में अंधाधुंध पेड़ो की कटाई हो रही है। इससे छात्रों में पर्याप्त गुस्सा है। 9 दिनों से छात्र धरना दे रहे हैं। इसके बाद यूएसबी की मीटिंग बैठाई गई, देर रात तक कोई निष्कर्ष निकलने की बात कहीं गई है। कहा कि पहले दिन जब परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों की ओर से धक्कामुक्की की जा रही है। इसके बाद आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी। इस धरना में दिव्यांश दुबे, मनीष, सुधांशु आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story