संसद में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ BHU में छात्रों का प्रदर्शन, हाथों में पुतला लेकर किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सिंह द्वार पर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ छात्रों और स्थानीय नेताओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने सड़क पर राहुल गांधी का पुतला रखकर उस पर जूते बरसाए और पैरों तले रौंदा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विवेक सिंह अभिषेक ने आरोप लगाया कि संसद भवन में राहुल गांधी ने कथित रूप से दो सांसदों, मनोज राजपूत और प्रताप सारंगी को धक्का देकर घायल किया। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की।

varanasi

विवेक सिंह अभिषेक ने कहा, "राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। देशवासियों से अपील है कि जहां भी राहुल गांधी मिलें, उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार करें और उन्हें धक्का देकर भगाने का काम करें।"

varanasi

इस प्रदर्शन में कई छात्र, जिनमें शुभम सिंह, वैभव सिंह, धीरज कुमार, मोहित गुप्ता, तेजनारायण प्रताप, और कौशल किशोर शामिल थे, मौजूद रहे। उन्होंने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और राहुल गांधी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।

varanasi

छात्रों ने कहा कि संसद, जो लोकतंत्र का मंदिर है, वहां इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

Share this story