संसद में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ BHU में छात्रों का प्रदर्शन, हाथों में पुतला लेकर किया विरोध
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विवेक सिंह अभिषेक ने आरोप लगाया कि संसद भवन में राहुल गांधी ने कथित रूप से दो सांसदों, मनोज राजपूत और प्रताप सारंगी को धक्का देकर घायल किया। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की।

विवेक सिंह अभिषेक ने कहा, "राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। देशवासियों से अपील है कि जहां भी राहुल गांधी मिलें, उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार करें और उन्हें धक्का देकर भगाने का काम करें।"

इस प्रदर्शन में कई छात्र, जिनमें शुभम सिंह, वैभव सिंह, धीरज कुमार, मोहित गुप्ता, तेजनारायण प्रताप, और कौशल किशोर शामिल थे, मौजूद रहे। उन्होंने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और राहुल गांधी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।

छात्रों ने कहा कि संसद, जो लोकतंत्र का मंदिर है, वहां इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

