खेल सुविधाओं की अनदेखी पर छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, काशी विद्यापीठ के मैदान में की गेहूं की प्रतीकात्मक बुवाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पंडित जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ा मैदान की बदहाल स्थिति को लेकर छात्रों का विरोध लगातार मुखर होता जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशुतोष तिवारी ‘हर्षित’ के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों ने प्रतीकात्मक रूप से खेल मैदान में गेहूं की बुवाई कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों ने प्रशासन का ध्यान वर्षों से उपेक्षित पड़ी खेल सुविधाओं की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया।

लखनऊ में छाया जबरदस्त कोहरा   कोहरे के कारण मैच को शुरू होने में देरी   7:30 बजे होगा इंस्पेक्शन उसके बाद होगा टॉस  इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला   क्रिकेट प्रेमियों में निराशा जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम

इस अवसर पर आशुतोष तिवारी ‘हर्षित’ ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख खेल मैदान लंबे समय से अव्यवस्थित और जर्जर हालत में है। हैरानी की बात यह है कि आज तक न तो यहां रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया और न ही मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए कोई ठोस पहल की गई। इसके चलते स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, छात्रावासों तथा अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन अभ्यास और सुबह की दौड़ के लिए सड़कों के किनारे दौड़ना पड़ता है, जिससे उन्हें बार-बार चोट, मोच और शारीरिक कष्ट झेलने पड़ते हैं।

लखनऊ में छाया जबरदस्त कोहरा   कोहरे के कारण मैच को शुरू होने में देरी   7:30 बजे होगा इंस्पेक्शन उसके बाद होगा टॉस  इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला   क्रिकेट प्रेमियों में निराशा जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत विभिन्न सुरक्षा बलों में चयन की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन खेल और शारीरिक प्रशिक्षण की समुचित सुविधाएं न होने से उनकी मेहनत प्रभावित हो रही है। आशुतोष तिवारी ने आरोप लगाया कि जिस खेल मैदान से बेहतर खिलाड़ी और पदक विजेता निकलने चाहिए थे, वह आज खेलने के बजाय खेती के योग्य बनता जा रहा है। इसी प्रशासनिक उपेक्षा को उजागर करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से गेहूं की बुवाई की गई है।

लखनऊ में छाया जबरदस्त कोहरा   कोहरे के कारण मैच को शुरू होने में देरी   7:30 बजे होगा इंस्पेक्शन उसके बाद होगा टॉस  इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला   क्रिकेट प्रेमियों में निराशा जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम

छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “जब यह गेहूं पक जाएगा, तब विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के साथ इसकी रोटी खिलाने का काम किया जाएगा।” उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते रनिंग ट्रैक का निर्माण और खेल मैदान का समुचित विकास शुरू नहीं किया गया, तो छात्र बड़े और निर्णायक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लखनऊ में छाया जबरदस्त कोहरा   कोहरे के कारण मैच को शुरू होने में देरी   7:30 बजे होगा इंस्पेक्शन उसके बाद होगा टॉस  इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला   क्रिकेट प्रेमियों में निराशा जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम

आशुतोष तिवारी ‘हर्षित’ ने यह भी कहा कि जब तक खेल मैदान और खेल सुविधाएं बेहतर नहीं होंगी, तब तक विश्वविद्यालय के छात्र देश की शीर्ष विश्वविद्यालयों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे और गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा ही रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रतीकात्मक गेहूं बुवाई में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान नयन राय, अंश रघुवंशी, मोहम्मद अली, शुभम साक्षी, तान्या गुप्ता, सान्या पायल, निखिल चौबे, विशाल चौबे, अतुल उपाध्याय, अमन चौधरी, प्रियांशु सिंह, अनुराग दीक्षित, आशुतोष दूबे सहित दर्जनों छात्र और छात्राएं मौजूद रहीं।

लखनऊ में छाया जबरदस्त कोहरा   कोहरे के कारण मैच को शुरू होने में देरी   7:30 बजे होगा इंस्पेक्शन उसके बाद होगा टॉस  इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला   क्रिकेट प्रेमियों में निराशा जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम
 

Share this story