विश्व पर्यावरण दिवस पर ली गई पर्यावरण संरक्षण की शपथ, छात्राएं बोलीं - औपचारिकता पर्याप्त नही, पौधे बचाने भी होंगे

world enviroment day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला में संचालित ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर की बालिकाओं ने पर्यावरण को संरक्षित करने का शपथ लिया। इसके साथ ही केंद्र के आसपास स्वच्छता अभियान चलते हुए सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया गया। 

world enviroment day

छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए० पी० जे अब्दुल कलाम जी द्वारा 8 सूत्रीय पर्यावरणीय शपथ में अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधों का रोपण करने और उसे बचाने, अपने घर विद्यालय, कार्यालय के आस पास सफाई रखने, प्राकृतिक संसाधनों का कम से कम दोहन करने, जल संरक्ष्ण एवं अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और नदियों तालाबो में गंदगी न करने जैसे संकल्पों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण किया।

world enviroment day

इस अवसर पर संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने की औपचारिकता से ऊपर उठ कर पौधों को सुरक्षित रख कर वयस्क पेड़ बनाने तक की जिम्मेदारी लेनी होगी, अन्यथा आने वाले वर्षों में भीषण गर्मी से जीवन कठिन हो जाएगा। इस अवसर पर सुनीता, शब्बो, पूनम, अंशिका, नेहा, प्रीति, मोनी, निधि, सारिका, प्रिया, प्रियंका, साधना पाण्डेय, प्रदीप सिंह, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story