बीएचयू में छात्र-छात्राओं ने लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण को किया प्रेरित 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंपर्क विभाग में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए। इसके जरिये लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 

vns

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कला संकाय प्रमुख, प्रो. एमएस पाण्डेय, प्रो. मुकलराज महेता, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर, डॉ. अश्विनी कुमार देशवाल, प्रो. बाला लखेन्द्र, प्रो. नेहा पाण्डेय ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को प्रेरित करना था। संकाय प्रमुख एमएस पाण्डेय ने कहा कि  हमें विश्वास है कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण में योगदान करेगा और हमारे छात्रों और संकाय में जिम्मेदारी की भावना जगाएगा।

कार्यक्रम में विभाग के छात्रगण, शोधार्थीगण और विशेष रूप से सौरभ सिंह (कार्यपालक अभियंता), अभिजीत गुप्ता (कनिष्क अभियंता) और ओमप्रकाश (उद्यान विशेषज्ञ) मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story