नुक्कड़ नाटक कर शत प्रतिशत मतदान का दिलाया संकल्प, बनारस स्टेशन पर छात्राओं ने नाटक से दिया जागरूकता का संदेश, देखें तस्वीरें
वाराणसी। लोकसभा चुनाव का पांच चरण संपन्न होने के बाद छठवें व सातवें चरण के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। ऐसे में सोमवार को भगवानपुर स्थित सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन की छात्राओं व राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बनारस स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नाटकों का मंचन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने लोगों को बताया कि मतदान पूर्व हमें किन-किन बातों का ध्यान रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि हमारे मतदान से ही एक अच्छी सरकार का गठन किया जाएगा। जो आगे जनता के हितों का ध्यान रखेगी।
नुक्कड़ नाटक के पश्चात छात्राओं ने जनता से कुछ प्रश्नों को पूछा। जिसके बाद उन्होंने जागरूकता अभियान की काफी सराहना की और कहा कि यह एक सामाजिक दायित्व है जिसको की छात्राओं द्वारा अच्छे से निर्वहन किया गया।
कॉलेज प्रशासिका सरिता राव डॉ. विभा श्रीवास्तव उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर अंशिता शर्मा, ज्योत्सना भट्टाचार्य, अजय शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।