भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्रों ने अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी। 6 नवंबर दिन सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडे के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने यह आरोप लगाया कि विगत दिनों बीएचयू परिसर में जिस तरह से एक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की गई और उसको लेकर जिस तरह से सैकड़ों की संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में खुलेआम विरोध प्रदर्शन के नाम पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में अराजकता फैलाई जा रही है। इसी के साथ विरोध प्रदर्शन की आड़ में छात्र -छात्राओं के साथ मारपीट की जा रही है। यह अत्यंत ही निंदनीय है।
ऋषभ पाण्डेय ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में धारा 144 लागू है। बावजूद इसके कानून व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग अवैधानिक रूप से सैकड़ों की संख्या में परिसर में जमा होकर अराजकता फैला रहे है। साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पुतला दहन किया हैं, जो कि गलत हैं। पुतला दहन की वजह से हम सबके मान सम्मान को ठेस पहुंचा हैं। एनएसयूआई इसका निंदा करती है और साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि वह इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करें।
पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, रजत सिंह, मानिक यादव, अमोद यादव, अंगद पटेल, शिवम सेठ, पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।