काशी विद्यापीठ में 46वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने गांधी जी प्रासंगिकता पर रखे विचार
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 46वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग, शिक्षाशास्त्र विभाग, मनोविज्ञान विभाग, इतिहास विभाग एवं समाजकार्य विभाग में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने वर्तमान समय में गांधी जी की प्रासंगिकता समेत अन्य विषयों पर अपने विचार रखे।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आकृति गौड़ (एम.ए. मास कॉम तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शालिनी सेठ (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) और अंजली पांडेय (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में "वर्तमान समय में गांधी जी की प्रासंगिकता" विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रांजल श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, कोमल प्रजापति ने द्वितीय और मानसी प्रियदर्शिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रो. रामाश्रय सिंह और प्रो. अनुकूल चन्द राय शामिल थे।
शिक्षाशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने निबंध लेखन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में आदर्श सिंह, निलेश, अभिषेक और अन्य छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. वीणा वादिनी और डॉ. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया। मनोविज्ञान विभाग में 'संस्कार-स्वच्छता स्वभाव-स्वच्छता' विषयक प्रतियोगिता में आनंदिता भट्टाचार्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोशनी कुमारी और अंकित शर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इतिहास विभाग में गांधी जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में ओसियन अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहीं। समाजकार्य विभाग में "नई शिक्षा नीति-2020" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।