सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने की मनोरम प्रस्तुति

chs
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल का वार्षिकोत्सव अनुभूति 2023 विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को अति उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय एवं विद्यालय की संस्थापिका डॉ. एनी बेसेंट की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुआ। बीएचयू के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। 

chs

विद्यालय के छात्रों ने कुलगीत एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की। बीएचयू स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वाती अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रेक्टर  प्रो. शुक्ला ने  छात्रों को संबोधित किया। विश्वविद्यालय छात्रों की हर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को शुभाशीर्वाद दिया। 

chs

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोंजित किए गए, जिनमें गणेश वंदना, वृंद वादन, हिंदी नाटक (मालवीय जी का जीवन एवं संघर्ष की एक झलक), कव्वाली, एनसीसी स्किट, सर्वधर्म समभाव प्रार्थना एवं समूह नृत्य कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एएन राय, पूर्व कुलपति (मिजोरम विश्वविद्यालय एवं नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिर्वसिटी), डॉ. सुनीता चंद्रा कुलसचिव (केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान) एवं मनोज शर्मा, उप महानिरीक्षक (एनडीआरएफ) तथा धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार, पुरस्कार उद्घोषणा सोनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

chs

Share this story