आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने लगाया सेवा बाजार, गरीब व मलिन बस्तियों में बांटे कपड़े

NSS Students
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आर्य महिला पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 'ए' और इकाई डी कर ओर से दुर्गाकुंड क्षेत्र के मलिन बस्ती और बनकटी हनुमान मंदिर क्षेत्र के मलिन बस्ती में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इकाई ए के ओर से सेवा बाजार लगाया गया, जिसमें एनएसएस के स्वयं सेविकाओं ने गरीब लोगों को कपड़े दान दिए। 

NSS Students

मलिन बस्ती के लोग कपड़े पाकर अत्यंत प्रसन्न हो गए और स्वयं सेविकाओं ने इसका भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वप्ना बंदोपाध्याय ने कहा कि पूरे देश के सभी लोगों को अपने आसपास के गरीबों और असहाय लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार वस्त्र का दान करना चाहिए. जिससे गरीब लोगों को काफी सहायता मिल सकती है। 

NSS Students

वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को आगे बढाते हुए इकाई डी की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने छात्राओं को शपथ दिलाया कि हम ना गंदगी करेंगे और न करने देंगे। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त परिसर, यातायात नियमों और पर्यावरण संबंधित विषयों से मलिन बस्ती के लोगों को जागरूक किया।

NSS Students

शिविर का प्रारम्भ लक्ष्य गीत से हुआ तथा समापन शपथ ग्रहण समारोह से किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना तथा समाज सेवा की भावना विकसित करना और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करना है। इस आयोजन में प्रो. बिंदु लहरी, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. संध्या श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. आशीष साहू ने विशेष सहयोग दिया।

NSS Students
 

NSS Students

NSS Students

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story