बीएचयू में छात्रों की बैठक, शिक्षा मंत्री से मिलकर करेंगे चर्चा, छात्रों की समस्याओं का कराएंगे समाधान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के शैक्षणिक वातावरण और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए रविवार देर रात बिरला बी छात्रावास में प्रमुख छात्रों ने बैठक की। बैठक में विश्वविद्यालय में फैले तनावपूर्ण माहौल पर गहन चर्चा की गई और जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

मीटिंग में तय किया कि विश्वविद्यालय की वर्तमान समस्याओं को लेकर जल्द ही छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेगा और बीएचयू की वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराएगा। छात्र नेता अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय इस समय अपनी सबसे दयनीय स्थिति से गुजर रहा है। आए दिन हो रहे धरना-प्रदर्शनों का मुख्य कारण प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है। वहीं, छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता डॉ. अवनीन्द्र राय ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए छात्र नेताओं की चिंता पूरी तरह जायज है और शीघ्र ही इन मुद्दों को उच्च स्तर पर उठाने की आवश्यकता है। बैठक में डॉ. अश्वनी, सत्यम राय, मनीष राय, हर्ष त्रिपाठी, हर्ष कुमार और राघवेंद्र समेत कई छात्र नेता उपस्थित रहे।

Share this story