शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्र रवाना, विभिन्न जगहों का भ्रमण कर बड़े हस्तियों से करेंगे मुलाकात

mgkvp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विद्यार्थियों की कल्पना एवं उनको सभी तथ्यों से परिचित कराने के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराना आवश्यक है। इसी कड़ी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के एम०ए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण दल वाराणसी से मंगलवार को सायं काल सात दिनों के शैक्षणिक भ्रमण हेतु समन्वयक डॉक्टर नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिल्ली के लिये रवाना हुआ।

इस मौके पर विद्यापीठ के कुलपति प्रो० ए० के० त्यागी ने हर्ष के साथ छात्रों को नये अनुभवों को प्राप्त करने की प्रेरणा देते हुए सभी को रवाना किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी।

गौरतलब है कि अगले सात दिनों तक सभी छात्र ज्ञान अभिवर्धन के लिये देश की राजधानी दिल्ली में अमर उजाला, दैनिक जागरण, इंडिया टीवी, डीडी न्यूज़, अक्षरधाम आदि जगहों पर भ्रमण करेंगे। साथ ही छात्र अलग-अलग क्षेत्रों के बड़े हस्तियों से मुलाक़ात भी करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story