राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट की दी गई ट्रेनिंग
वाराणसी। भगवानपुर स्थित सनबीम कॉलेज फॉर विमेन के राष्ट्रीय सेवा योजना के ओर से दस दिवसीय छात्राओं हेतु ताइक्वांडो तथा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।
कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा और उससे जुड़ी पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक रजत मिश्रा ने छात्रों को बताया कि हर किसी को इस प्रकार का प्रशिक्षण अपने जीवन में जरूर लेना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र व सावित्री पाल उपस्थित रहीं। कॉलेज प्रशासिका सरिता राव, डॉ विभा श्रीवास्तव व उप प्राचार्य डॉ सौरभ सेन ने छात्राओं के प्रशिक्षण को अत्यंत ही महत्वपूर्ण और जरूरी बताया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।