वाराणसी में छात्रों ने आपातकालीन स्थिति से निबटने का तरीका सीखा, सीएम ऐंग्लो बंगाली कॉलेज में मॉक ड्रिल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर स्थित सीएम ऐंग्लो बंगाली कॉलेज में नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से युद्ध एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्र ने की। मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों को आपदा प्रबंधन, युद्धकालीन चेतावनियों और सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी गई।

vns

नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रशिक्षक संदीप कुमार ने प्रतिभागियों को सायरन की आवाज पहचानने, बम विस्फोट के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक कदमों और भीड़भाड़ में संयम बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया। उन्होंने एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से छात्रों को सहयोग की भावना, धैर्य और आत्मबल बनाए रखने की शिक्षा दी।

vns

कार्यक्रम में छात्रों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। संदीप कुमार ने देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए कहा कि “भारत हमारी मां है, और इस मिट्टी से गहराई से जुड़कर ही हम आपात स्थितियों में मजबूती से खड़े रह सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस प्रकार की और भी प्रशिक्षण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रामअवध यादव, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता भरत कुमार सिंह, डॉ. अरविंद चौबे, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पाठक, बृजवासी शुक्ल, डॉ. समीर कुमार श्रीवास्तव, छविराज, मनीष कुमार, नारायणजी दूबे सहित सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही डिविजनल वॉर्डन वी.वी. सुंदर शास्त्री, अभिषेक कुमार जायसवाल और पोस्ट वॉर्डन डॉ. आरके बख्शी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Share this story