स्कूल व कॉलेज छोड़ बैंक में लाइन लगाने को मजबूर छात्र, ग्रामीण हो रहे परेशान
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव स्थित इंडियन बैंक में (NPCI) करने के लिए बच्चे अपने स्कूल व कॉलेज छोड़कर बैंकों के लाइन में लगने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण बैंक में लंबी लाइन देख कर बैंक के बाहर से ही निराश होकर घर लौट जा रहे हैं।
बता दें कि छात्रों का स्कॉलरशिप भरा जा रहा है। जिसमें उनको बैंक में (NPCI) यानी अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना आवश्यक है, बिना (NPCI) कराए स्कॉलरशिप का फॉर्म नहीं भरा जा रहा है, जिस कारण छात्र परेशान होकर स्कूल व कॉलेज छोड़कर बैंक में लाइन लगाने को मजबूर हो जा रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि बैंक में (NPCI) करने का समय सिर्फ 10:00 बजे से 1:00 बजे तक है और (NPCI) करने का सिर्फ एक काउंटर होने के कारण ही हमें स्कूल व कॉलेज छोड़कर कर बैंक में लंबी लाइन लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।