BHU स्थित बिरला छात्रावास के सामने छात्रों का दूसरे दिन भी वाटर कूलर को लेकर जारी रही धरना

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित बिरला छात्रावास के सामने छात्रों का दूसरे दिन भी वाटर कूलर को लेकर धरना जारी रहा। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। छात्रों का कहना है कि हम लोग धरना स्थल पर ही भोजन सहित अन्य नित्य क्रिया करेंगे। छात्र अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं। छात्रों ने वार्डन नजर अंदाजी का आरोप लगाया है।
शोध छात्र नील दुबे का कहना है कि हम लोग लगातार वार्डन की लापरवाहियां झेली है। इनके कारण हम लोग शारीरिक नुकसान भी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक नुकसान का कारण यह है कि वाटर कूलर में चूहा कई दिनों से मरा था और लोग उसी का पानी पी रहे थे। जिससे हम लोगों को शारीरिक परेशानियां भी झेलना पड़ा।
शोध छात्र ने कहा यह कोई पहला मामला नहीं है, लगातार हॉस्टल में लापरवाहियां देखने को मिल रही है। इसके साथ ही हॉस्टल में और भी कई दिक्कतें हैं, जिसे तत्काल दूर करने की आवश्यकता है परंतु एडमिन वार्डन इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने एडमिन वार्डन के स्थिति पर की मांग किया है।
छात्र नील दुबे ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर 5 तारीख को एप्लीकेशन दिया गया था, परंतु लोगों ने ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम यह है कि हम लोग आज सड़क मार्ग पर आने को विवश हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डन पराकाष्ठा की सारी सीमाएं लग चुके हैं हम लोग यह चाहते हैं कि वह तत्काल इस्तीफा दे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।