BHU में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि की मांग को लेकर छात्रों का पैत्तीसवें दिन से लगातार धरना जारी

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि की मांग को लेकर छात्रों का लगातार धरना जारी है। बता दें कि छात्रा सेंट्रल ऑफिस के सामने शांतिपूर्ण तरीके से पैत्तीसवें दिन से धरना दे रहे हैं।

J

छात्रों ने नान नेट फैलोशिप बढ़ाने की मांग को लेकर बीएचयू के कुलपति, कुलसचिव छात्र अधिष्ठाता प्रधानमंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं। परंतु अभी तक कोई भी विश्वविद्यालय प्रशासन का अधिकारी छात्रों से बात करने या उनकी समस्या का हल निकालना नहीं पहुंचा है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी जब छात्रों की बातों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो छात्रों ने 17 दिनों से क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया था। परंतु छात्रों के बातों पर फिर भी ध्यान नहीं दिया गया, जिससे नाराज छात्र अब आर- पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं और छात्रों ने अब आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।

BVHJ

धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि हम लोगों का सेंट्रल ऑफिस के सामने नान- नेट फैलोशिप बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार 35 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना और 17वें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। इतने दिन बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति कुंभकर्णी नींद में सोए है। छात्रों ने कहा कि सत्रह दिन क्रमिक अनशन के बाद यह कदम उठाया है।

सुबह छात्रों ने कहा कि अगर किसी भी छात्र के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। सेंट्रल ऑफिस में धरना प्रदर्शन के दौरान अनमोल उपाध्याय, प्रशांत चतुर्वेदी, मनमोहन तिवारी, नीरज तिवारी,आयुषी ,अभिज्ञान , अनुराधा, रघुवीर, प्रिंस,विंद्रा,विजय, कृष्ण मोहन, नितिश मिश्रा, सत्यम उपाध्याय, हरिकांत, अंकिता, नितिन यादव, दाताराम सैनी, नीतीश मिश्रा, राघवेंद्र यादव, राजेश पटेल, अजय आशीष वर्मा, अपर्णा, अर्चना, नेहा, आकांक्षा, रितु कुमारी, शिवानी मिश्रा, रघुवीर प्रजापति, पवन दुबे, विवेक विहान से काफी संख्या में शोध छात्राएं उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story