छात्रों ने काशी विद्यापीठ के अभियंत्रण विभाग में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, आरटीआई से नहीं मिल रही सूचना, आंदोलन की चेतावनी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने विश्वविद्यालय के अभियंत्रण विभाग में ठेकेदार एव अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसको लेकर आरटीआई के जरिये सूचना मांगी थी, लेकिन अभी तक सूचना नहीं दी गई। ऐसे में छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
छात्रों का कहना रहा कि धांधली के खिलाफ 23 अगस्त को लिखित तौर पर सूचना अधिकारी से आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी। वहीं काशी विद्यापीठ के अभियंत्रण विभाग को 24 तारीख को डाक के जरिये भी पत्र भेजा गया, लेकिन अभी तक सूचना नहीं दी गई। धांधली के खिलाफ आवाज उठाने वाले ऋषभ पाण्डेय को मारने पीटने एव फर्जी मुकदमा लगवाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
संकाय प्रतिनिधि गौतम शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नैक की टीम आ रही है। इसको लेकर करोड़ों रुपये का काम कराया जा रहा है। मानवीकी संकाय के पास जो काम कराया जा रहा है, उसमें मानक की अनदेखी की जा रही है। इसका विरोध किया गया। इसको लेकर आरटीआई के जरिये सूचना मांगी गई। आरोप लगाया कि आरटीआई के सूचना मांगने वाले छात्रों को धमकी दी जा रही है। छात्रों ने मांग किया कि जल्द से जल्द आरटीआई के तहत मांगी गई सूचनाएं दी जाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।