छात्रों ने काशी विद्यापीठ के अभियंत्रण विभाग में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, आरटीआई से नहीं मिल रही सूचना, आंदोलन की चेतावनी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने विश्वविद्यालय के अभियंत्रण विभाग में ठेकेदार एव अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसको लेकर आरटीआई के जरिये सूचना मांगी थी, लेकिन अभी तक सूचना नहीं दी गई। ऐसे में छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 

vns

छात्रों का कहना रहा कि धांधली के खिलाफ 23 अगस्त को लिखित तौर पर सूचना अधिकारी से आरटीआई  के तहत सूचना मांगी गई थी। वहीं काशी विद्यापीठ के अभियंत्रण विभाग को 24 तारीख को डाक के जरिये भी पत्र भेजा गया, लेकिन अभी तक सूचना नहीं दी गई। धांधली के खिलाफ आवाज उठाने वाले ऋषभ पाण्डेय को मारने पीटने एव फर्जी मुकदमा लगवाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। 

vns

संकाय प्रतिनिधि गौतम शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नैक की टीम आ रही है। इसको लेकर करोड़ों रुपये का काम कराया जा रहा है। मानवीकी संकाय के पास जो काम कराया जा रहा है, उसमें मानक की अनदेखी की जा रही है। इसका विरोध किया गया। इसको लेकर आरटीआई के जरिये सूचना मांगी गई। आरोप लगाया कि आरटीआई के सूचना मांगने वाले छात्रों को धमकी दी जा रही है। छात्रों ने मांग किया कि जल्द से जल्द आरटीआई के तहत मांगी गई सूचनाएं दी जाएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story