मनचलों ने की छात्रा से छेड़छाड़ और पिटाई, छात्रा ने घर पहुंचकर लगाई फांसी, हालात गंभीर
इस मामले में छात्रा के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के मुताबिक, युवती का पिता किराए पर मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहता है। उनकी बेटी शुक्रवार शाम कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। कोचिंग पढ़ने के बाद वह वापस लौट रही थी, इस दौरान अखिलेश और संतोष और दो अन्य युवकों ने उसे रोक लिया। रोकने के बाद दोनों युवक उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगे।
आरोप है कि छात्रा ने जब उनका विरोध किया, तो उन लोगों ने उसे मारा पीटा। उसके बाद घर पहुंचकर छात्रा अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। इसी दौरान परिवार के सदस्य पहुंच गए और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा का इलाज चल रहा है। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।